पुलिस ने अलग अलग कार्यवाही करते हुए करीब आधा दर्जन अपराधियों को दबोचा

Spread the love

पुलिस ने अलग अलग कार्यवाही करते हुए करीब आधा दर्जन अपराधियों को दबोचा
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ व सेरूणा पुलिस ने बुधवार को अलग अलग कार्रवाइयों में आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तारियां की है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के हैड कांस्टेबल हरिराम ने मोमासर बास निवासी दिनेश नाई व आड़सर बास निवासी बीरबल जाट को उत्पात मचाने पर गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया है। थाने के एसआई मलकीतसिंह ने ठुकरियासर निवासी 22 वर्षीय रामधन पुत्र कालूराम जाट को अपराध प्रमाणित होने पर गिरफ्तार किया है। हैड कांस्टेबल हरिराम ने एक वारंटी मोमासर बास निवासी गुलाबचंद वाल्मीकि को गिरफ्तार किया। हैड कांस्टेबल लक्ष्मण नेहरा ने मोमासर बास निवासी एक वारंटी रामेश्वरलाल सोनी को गिरफ्तार किया है। वहीं सेरूणा पुलिस के एएसआई ईश्वरसिंह ने सेरूणा निवासी हरिओम ब्राह्मण को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। वहीं एएसआई राजकुमार ने लिखमीसर उत्तरादा के जयप्रकाश जाट को उत्पात मचाते अरेस्ट कर थाने पहुंचाया। सेरूणा थानाधिकारी एसआई पवन कुमार ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामले में जांच करते हुए ठुकरियासर निवासी शंकरलाल पुत्र देदाराम जाट को गिरफ्तार किया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In crime [plice
Comments are closed.