कोलायत में ट्रेलर तक पानी में डूब गया, जनजीवन अस्त व्यस्त

Spread the love

 

बीकानेर। शुक्रवार रात को बीकानेर जिले व उसके आस पास तेज बारिश के कारण कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये है।

 

जिसमें खाजूवाला में जगह जगह पानी भर गये है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हे। ऐसे ही बीकानेर के कोलायत तहसील

 

के आस पास गांवों में जमकर पानी बरसा है जिससे झझू अंडर पास के नीचे एक ट्रेलर पूरा पानी में डूब गया है। कोलायत

 

थानाधिकारी लखवीर सिंह ने कहा कि जलभराव की वजह से ट्रेलर डूबा है, लेकिन चालक सुरक्षित है। अंडर पास से आवागमन

 

रोकने के लिए अवरोधक के रूप में चौपहिया वाहन लगा दिए गए, ताकि कोई अंडरपास की तरफ ना जाए।इसके अतिरिक्त क

 

ोलायत सरोवर भी बरसाती जल से लबालब हो गया है। मूसलाधार बरसात ने कोलायत तालाब के जलस्तर में बढ़ोतरी की है।

 

आमजन से सुरक्षित रहने की अपील है। बरसात के वक्त तालाब से दूर रहना ही उचित है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.