


बीकानेर। बीकानेर में जिला कलेक्टर ने स्कूलों में लगातार दूसरे दिन भी छुट्टी कर दी, जबकि आसमान पूरी तरह साफ है और फिलहाल बारिश की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग ने शनिवार सुबह फिर से बीकानेर में तेज बारिश की चेतावनी देते हुए सुरक्षित स्थान पर रहने की चेतावनी दी है। उधर, दो दिन की बारिश के बाद बीकानेर के अधिकतम तापमान में दस डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। अब अधिकतम तापमान तीस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद अब साइड इफेक्ट भी सामने आ रहे हैं। खाजूवाला, कोलायत और बीकानेर के कई मोहल्लों में पानी भर गया है। निचले मोहल्लों में पानी भरा पड़ा है। खाजूवाला सहित चक-आबादियों में सड़कें पानी में बह गई है। ऐसे में कई जगह रास्ता बदलकर जाना पड़ रहा है। गहरे गड्ढे होने से कई जगह आवागमन बंद है। दूसरे दिन भी पटवार कॉलोनी, सिंचाई कॉलोनी, तहसील कार्यालय व वार्ड नंबर 1 से नहीं निकला है। सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी लोगों के बीच में पहुंचे हैं। निचली बस्ती के लोगों से समझाईश कर रहे है। खाजूवाला SDM रमेश कुमार, नगरपालिका ईओ कमलेश सिंह महेरिया, सीओ विनोद कुमार भी मौके पर मौजूद है। पानी निकलवाकर लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया जा रहा है।कोलायत में भी मुख्य बाजार में पानी भरा हुआ है। पानी के कारण बाजार में रास्ता जाम है। गांवों की ओर जाने वाले कई रास्तों में भी कटाव आ गया है। रेलवे स्टेशन पर अब पानी का स्तर कम हो गया लेकिन पानी अभी तक भरा हुआ है।
बीकानेर शहर के कई मोहल्लों में पानी जमा है। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के दौरे के बाद भी पानी का स्तर कम नहीं हुआ है। गंगाशहर, भीनासर क्षेत्र में सर्वाधिक पानी जमा है। कई जगह सड़कें टूट गई है। गंगानगर सर्किल जैसे मुख्य मार्ग पर भी सड़कें टूटी हुई है। इसी मार्ग से कई आला अधिकारी जाते हैं लेकिन सड़क की मरम्मत अब तक नहीं हो पाई है।