


बीकानेर। शहर में शुक्रवार को हुई बारिश से नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 में स्थित तिलक नगर विष्णु नगर गली नंबर दो में बारिश के पानी के कारण मिट्टी धंस गई व पानी के कारण मिट्टी में कटाव हो गया। सीवर चैंबर व सीवर लाइन के ऊपर स्थित मिट्टी पानी के साथ बह गई। इससे सीवर लाइन को नुकसान पहुंचा। यहां जमीन में गड्ढा भी बन गया। बताया जा रहा है कि सीवर लाइन को पहुंचे नुकसान को दुरुस्त कर दिया गया है। क्षेत्र निवासी गिरिराज सिंह चारण के अनुसार बारिश के कारण तिलक नगर क्षेत्र में कई घरों में पानी पहुंच गया। अण्डर ग्राउंड में भी पहुंचा है। सीवरेज कार्यों की भी पोल खुली है।
वहीं खाजूवाला क्षेत्र में 6 माह पूर्व बनी सडक़ पहली मूसलाधार बरसात में बह गई। ग्रामीणों ने बताया कि उपखण्ड मुख्यालय से महज 7 किमी चलने के बाद ग्राम पंचायत सामरदा को जाने वाली मुख्य सडक़ करीब 6 माह पूर्व ही बनी थी। यह सडक़ शुक्रवार को आई तेज मूसलाधार बरसात की भेंट चढ़ गई। अब्दुल सत्तार बुहड़ ने बताया कि कि काफी प्रयास के बाद इस सडक़ को मंजूर करवाया गया था। इस सडक़ में किनारे बर्म पर कंकरीट नहीं डाली गई, अन्यथा ऐसे हालात ना होते।