


बीकानेर। बीकानेर के देशनोक थाना इलाके में महिला से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है। पीडि़ता ने रविवार को देशनोक थाने में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। एसएचओ सुमन शेखावत के मुताबिक पीडि़ता ने बताया कि शुक्रवार को वह बीकानेर जा रही थी।
इस दौरान देशनोक निवासी मुकेश व भैराराम मिले। आरोपियों से जान-पहचान होने के बाद उन्होंने कहा कि वह बीकानेर जा रहे है, तुझे भी छोड़ देंगे। पीडि़ता उनके साथ गाड़ी में सवार हो गई। पलाना गांव के पास आरोपियों ने एक होटल पर रोका। यहां एक कोल्डड्रिंक खरीदी। कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया, जिससे बेहोशी आने लगी। बाद में आरोपियों ने उसे सुनसान जगह ले जाकर बलात्कार किया। घटना के बाद आरोपी उसे बदहवास हालत में छोडक़र भाग गए।
घर आकर परिजनों को बताई आपबीती
वारदात के जब महिला को होश आया तो वह दर्द से कराह रही थी। पीडि़ता महिला पलाना से देशनोक सीएचसी आई। यहां चिकित्सकों ने उपचार करने के बाद पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। घटना का पता चलने पर पुलिस पीबीएम अस्पताल गई। पीडि़ता के बयान लिए है।
दोनों आरोपी नशेड़ी, एक फरार
एसएचओ शेखावत ने बताया कि महिला का मंगलवार को मेडिकल कराया जाएगा। दोनों आरोपी नशेड़ी है। एक आरोपी की ज्यादा नशा करने पर हालत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक आरोपी की धरपकड़ के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं लगा। आरोपी की दबिश के लिए दो टीमों का गठन किया गया है।