


बीकानेर। डॉ. प्रकाश गिरी, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट की पुस्तक ‘मानसिक स्वास्थ्य समझना जरूरी है क्या?’ तथा Mental Health and Well-being for a Happy and Healthy Life?का विमोचन मुख्य अतिथि डॉ. जगदीश चंद्र कातिल, सी ई ओ व चीफ एडिटर फस्र्ट इंडिया न्यूज तथा पद्म सी पी देवल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। लेखक डॉ प्रकाश गिरी एक पेशेवर क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट है तथा हॉस्पिटल सत्या इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेंस के निदेशक है। डॉ. गिरी ने समाज में मानसिक स्वस्थ की जागरूकता बढ़ाने के विचार से बेहद सरल भाषा में हर वर्ग के पाठक को ध्यान में रखते हुए इस पुस्तक की संरचना की है। डॉ. जगदीश चंद्र कातिल ने लेखक डॉ. गिरी के इस अद्भुत प्रयास को सराहा तथा समाज में इसकी नितांत आवश्यकता बताया। तथा डॉ कातिल ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता को देखते हुए फस्र्ट इंडिया न्यूज इस पुस्तक की विवेचना कर पाठकों तक उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। पद्मश्री डॉ. सी पी देवल ने कहा कि इस पुस्तक समाज से मानसिक स्वास्थ्य के स्टिग्मा को दूर करने का बेहद सराहनीय व अनूठा प्रयास है जिसके लिये सत्या फाउण्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के उद्देश्य को पूर्ण करने में अद्भुत योगदान होगा। इस दौरान विनोद भारद्वाज, पदम् सी. पी. देवल जी, डॉ जगदीश चड्रा कातिल, डॉ. प्रकाश गिरी, डॉ. अमित शर्मा आदि विभिन्न वर्गों से आये विश्वविद्यालय प्रोफेसर्स, डॉक्टर्स तथा बुद्धिजीवी वर्ग ने भाग लिया।