


बीकानेर। बीकानेर के नवदीप जब सुबह गंगाशहर मैं कुम्हारों की मोड के पास स्थित अपनी दुकान पहुंचने के लिए घर से निकले तो उस दौरान रास्ते में उन्हें एक पर्स सड़क पर पड़ा मिला। तब गहलोत ने पर्स से आईडी में लिखे नम्बरों पर कॉल की तो वह नम्बर बंद बताए गए। गहलोत ने आसपास लोगों को सूचना दी कि यदि कोई व्यक्ति अपना पर्स ढूंढते आए तो मेरे पास भेज देना। दो घंटे के बाद पर्स का मालिक ऋषि अग्रवाल पहुंचा जिसे नवदीप ने जांच करके पर्स लौटा दिया। अग्रवाल ने गहलोत का आभार जताते हुए बताया कि पर्स में नगद राशि के साथ-साथ आधारकार्ड, पैनकार्ड, आईडी आदि थे, जो उसे वापस मिल गए।