


बीकानेर। बाबूलाल फाटक के पास ट्रेन से कटे दो व्यक्तियों में एक व्यक्ति की पहचान राणीसर बास निवासी विमल कुमार पुत्र घीसाराम के रूप में हुई है। वहीं एक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त करने में जुटी हुई है। बता दें कि बीतीरात को बाबूलाल फाटक के पास यह हादसा हुआ। जहां दो व्यक्तियों की ट्रेन से कटने के कारण मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये दोनों पटरियों पर बैठे थे इस दौरान ट्रेन आ गई और उसके चपेट में आने से दोनों की मृत्यु हो गई। फिलहाल दोनों के शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये हुए है, जहां परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। बता दें कि ऐसी ही घटना कुछ दिनों पूर्व गंगाशहर थाना क्षेत्र में हुई थी। जहां पटरियों पर बैठे दोस्त ट्रेन की चपेट में आ गए थे, जिससे दोनों की मौत हो गई थी।