बीकानेर मंडल ने जुलाई माह में यात्री ट्रेनों के संचालन में 96.79% समयपालन को प्राप्त किया

Spread the love

बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल ने वर्ष 2024-25 के जुलाई माह में यात्री गाडियों के संचालन में 96.79 प्रतिशत समयपालना को प्राप्त किया । उत्तर पश्चिम रेलवे, जुलाई माह में 95.29 प्रतिशत समयपालना प्राप्त कर संपूर्ण भारतीय रेलवे में सभी जोनों में प्रथम स्थान पर रहा। इस तरह इस उपलब्धि में बीकानेर मंडल का उल्लेखनीय योगदान रहा।
बीकानेर मंडल ने इस वर्ष जुलाई 2024 को मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों के संचालन में 96.50 प्रतिशत की समयपालना को प्राप्त किया जबकि पैसेनर ट्रेनों के संचालन में मंडल ने 97.06 समयपालना को प्राप्त किया।
मंडल पर लाइनों के विद्युतिकरण, स्थाई गति प्रतिबंधों को समाप्त करना एवं नियमित मॉनिटरिंग के फलस्वरूप समयपालन में सुधार हुआ है।
माल लदान में बीकानेर मंडल ने वर्ष 2024-25 में जुलाई माह में 0.310 मीट्रिक टन माल लदान किया जो गत वर्ष जुलाई 2023 के 0.253 मीट्रिक टन के लदान की तुलना में 22.13 प्रतिशत अधिक और मुख्यालय द्वारा निर्धारित लक्ष्य 0.309 मीट्रिक टन की तुलना में 8.04 प्रतिशत अधिक है।मंडल पर मुख्यतः पॉली प्रोपिलीन, खाद्यान्न, पेट्रोलियम उत्पाद, पेटकोक, जिप्सम इत्यादि का लदान होता है तथा हाल ही में बाप स्टेशन से नमक तथा बनवाली स्टेशन से सरसो के तेल के पीपों का लदान शुरू होने से बीकानेर मंडल में माल लदान एवम आय में वृद्धि हुई है।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.