


बीकानेर। एक व्यक्ति ने तीन लोगों के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।
मामला करीब ढाई साल पुराना है। इस मामले में आरोपी के पीडि़त को विदेश भेजने से इनकार करने और रुपए भी नहीं लौटाने पर
पीडि़त शुक्रवार रात थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में श्री गंगानगर के पुरानी
आबादी थाने में दर्ज मामले में कुंजविहार के कृष्णलाल पुत्र काशीराम ने बताया कि वर्ष 2022 की जनवरी में वह एक यात्रा पर गया
था। इसी दौरान उसकी मुलाकात पंजाब के सुखराम, सुखदीपसिंह और सचिन कुमार से हुई। आरोपियों ने बातचीत के दौरान बताया
कि वे पंजाब के अमृतसर में रामनगर के रहने वाले हैं।
इन लोगों ने बताया कि वे स्टडी के लिए विदेश भेजने के काम से जुड़े हैं। इस पर कृष्णलाल ने कहा कि वह भी इटली जाना चाहता
है। सुखराम, सुखदीपसिंह और सचिन ने उसे बातों में उलझा लिया। इन लोगों ने उससे विदेश जाने के लिए वीजा लगाने की एवज
में 14 लाख रुपए की मांग की। कृष्णलाल उनकी बातों में आ गया और आरोपियों को रुपए दे दिए। घटना के कई दिन बाद भी
जब आरोपियों ने न तो उसे रुपए लौटाए और न ही उसे विदेश भिजवाया तो उसे संदेह होने लगा। उसने इस संबंध में कई बार
आरोपियों से बातचीत की लेकिन वे टालते रहे। अंतत: ढाई साल बीत जाने पर भी जब आरोपियों ने रुपए नहीं लौटाए तो उसने
पुरानी आबादी थाने में मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच इंस्पेक्टर गोविंद सिंह को दी गई है।