


बीकानेर। कोलायत के कपिल सरोवर में आज दोपहर युवक-युवती के शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोलायत थाना पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाया । बताया जा रहा है कि दोनो शव गऊ घाट के पास मिले है। पुलिस ने परिजनो को सूचना कर शवों को मोर्चरी में रखवाया है। दोनो शवों की पहचान भी हो गयी है। जिसमें युवक की गुमशुदगी गंगाशहर थाने में दर्ज है और युवती की गुमशुदगी दर्ज नहीं थी। युवक की पहचान सुजानदेसर निवासी केवलचंद पुत्र शिवराज नायक के रूप में हुई है। युवक शादीशुदा था और उसके एक लड़का भी है। युवक 21 अगस्त को घर से निकला था। जिसकी 23 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज की गयी है। वहीं युवती की पहचान सुरधना देशनोक के रहने वाली मनीषा के रूप में हुई है। युवती के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं थी।