


बीकानेर। तेज गति व लापरवाही से अनियंत्रित हुई कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर से घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला बज्जु थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मृतक शंकरलाल के पुत्र विजनेश ने बज्जु थाना में लिखित परिवाद दिया की स्विफट कार नं. आरजे०७ सीअी 2208 के चालक ने तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके पिता शंकर लाल व दो अन्य को टक्कर मार दी। हादसे में घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसके पिता शंकरलाल की मौत हो गई व बाकी दो का अभी इलाज चल रहा है।
पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार के चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रकरण में अनुसंधान बज्जु थाना के कानिस्टेबल राकेश कुमार कर रहे हैं।