


बीकानेर। लाॅयन्स क्लब बीकानेर द्वारा गणेश चतुर्थी पर 100 मुर्तियां साथ में मिठाई एफ एम 94.3 के माध्यम से घर- घर , होस्पीटल, स्कूल, कालेज में दी गई। यह कार्यक्रम लाॅयन्स क्लब बीकानेर 2 साल से कर रहा है और आगे भी करता रहेगा। इस कार्यक्रम मैं उपस्थित क्लब अध्यक्ष लाॅयन अशोक बंसल क्लब सचिव लाॅयन जतिन असावा एमजेएफ लाॅयन रामदेव राठी लाॅयन राकेश जाजू लाॅयन राजेश मिड्डा लाॅयन सुनील रामावत आदि उपस्थित रहे।