घरेलू सिलेंडर से अवैध रिफिलिंग करते पाए जाने पर मशीनें जब्त

Spread the love

बीकानेर। घरेलू सिलेंडर की व्यावसायिक दुरुपयोग रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जांच दल द्वारा बुधवार को की गई कार्यवाही में मुरलीधर व्यास नगर, इंडियन इंग्लिश स्कूल के सामने करमीसर रोड पर तीन एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रिक कांटा तथा एक रिफिलिंग मशीन जब्त की गई। जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि कृष्णा पुत्र बलदेव निवासी करमीसर को ऑटो व अन्य वाहनों में अवैध रिफिलिंग करते पाया गया । एलपीजी वितरण एवं आपूर्ति विनियमन आदेश 2000 का उल्लंघन पाए जाने पर यह समस्त मशीनें जब्त करने की कार्रवाई की गई और जब्त सामग्री को पेड़ीवाल गैस एजेंसी नया शहर को सुपुर्द कर गोदाम में सुरक्षित रखवाया गया है। जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा विभिन्न होटलों, फर्मो और रिफिलिंग सेंटरों पर औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की जा रही है । इस निरीक्षण दल में प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार, प्रवर्तन निरीक्षक जय सिंह और प्रखर भार्गव शामिल रहे। महला ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 27 सितंबर तक यह अभियान चलाया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.