सावधान रहे, आगामी 5 दिनों तक राजस्थान में भंयकर लू की चेतावनी…

Will get rid of heat, possibility of rain in many districts
Spread the love

जयपुर। एक तरफ कोरोना की मार है तो दूसरी ओर से बदलते मौसम के साथ गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि, अगले पांच दिनों के दौरान राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्से भीषण लू की चपेट में होंगे। आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. एन. कुमार ने कहा, ‘पंजाब, हरियाणा, दक्षिणी उप्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में तापमान में वृद्धि जारी रहेगी।Ó डॉ. एन. कुमार ने कहा, ‘अगले पांच दिनों में, इन क्षेत्रों में लू या भीषण लू देखने को मिलेगा। कुछ स्थानों पर तापमान 47 डिग्री सेल्सियस को छूने की संभावना है।Ó मौसम एजेंसी ने कहा कि, 25 मई और 26 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है, जो कि उत्तर पश्चिमी भारत में व्याप्त शुष्क और उत्तरी तेज हवाओं के कारण बना रहेगा। हालांकि, बाद में पारा 30 मई तक 38 डिग्री तक नीचे आ जाएगा. स्काईमेट के महेश पलावत के अनुसार, दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों और पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में उत्तरी मैदानी इलाकों में बारिश और धूल भरी आंधी जैसी मॉनसून पूर्व गतिविधियों के शुरू होने से थोड़ा राहत मिलेगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply