


बीकानेर। दीपावली के त्योहार को देखते हगे सरकारी कर्मियों का वेतन दीपावली से पूर्व भुगतान की माँग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को बीकानेर यूथ कोंग्रेस के महासचिव तरुण पंडित ने पत्र भेजा पंडित ने पत्र में लिखा की सरकारी कर्मियों का वेतन महीने के पहले सप्ताह में होता है। इस बार दीपावली का त्योहार सप्ताह के पहले दिन है इसलिए दीपावली से पूर्व वेतन भुगतान होने से कर्मचारी भाई भी उमंग उत्साह के साथ दीपावली का पर्व धूमधाम मना सकेंगे।