


बीकानेर। सामुदायिक भवन पवनपुरी दक्षिण विस्तार कालोनी एवं मधुसूदन वैलनेस के संयुक्त तत्वावधान में तेईस अक्टूबर से प्रारंभ हुए तीन दिवसीय निशुल्क एक्यूप्रेशर एवं आयुर्वेद शिविर का समापन नेचुरोपैथी विशेषज्ञ नरेन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सूरत गुजरात के एक्यूप्रेशर चिकित्सा विशेषज्ञ कमल चोरड़िया ने तीन दिन निशुल्क सेवा से बीकानेर के एक सौ सैंतालीस महिला पुरुष लाभान्वित हुए। निशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में सेवा देने के पश्चात आयोजन समिति ने कमल चोरड़िया जी का शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता सुमन जैन, लीला कृष्ण चावला, डॉ दिनेश शर्मा, शांति लाल चांवरिया, श्रवण कुमार चांवरिया, शम्भू रंगा, आशाराम जोशी, शिवशंकर जाजड़ा, अब्दुल सत्तार जोइया, किशन जोशी, अल्का मोदी, किशन मोदी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक विनोद जोशी ने आभार व्यक्त किया।