एसओजी की बड़ी कार्रवाई, तीन किलो अफीम के साथ दो जने गिरफ्तार

Major action by SOG, two people arrested with three kilos of opium
Spread the love

बीकानेर। जिले में एसओजी व बीछवाल थाना पुलिस की ओर से जैसलमेर बाइपास पर कार्रवाई कर करीब तीन किलो अफीम बरामद की गई है। पुलिस ने इस मामले में फलौदी निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसओजी इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह के नेतृत्व में हुई इस संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों के पास से अवैध अफीम जब्त की गई, जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। मुखबिर से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर जैसलमेर बाइपास पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर स्ह्रत्र और बीछवाल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन किलो अफीम के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल एसओजी, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.