कोडमदेसर भैरूनाथ मंदिर के पास से चोरी हुए बकरे मिले वापिस

Spread the love

बीकानेर। दो दिनों पूर्व कोड़मदेसर भैरूनाथ के चढ़े हुए अमर बकरे चोरी हो गए थे। इस सम्बंध में सुजानदेसर के रहने वाले रामेश्वर गहलोत ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। रामेश्वर ने बताया था कि 98 बकरे चोरी हो गए है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। वहीं दूसरी और खबर सामने आयी है कि बीती रात को गायब हुए 98 बकरों में से 93 बकरे मिल गए है। जानकारी के अनुसार बकरों की व्यवस्था के लिए एक व्यक्ति को रखा हुआ है। जिसने गिनती करके बताया कि बकरे वापस मिल गए है हालांकि 98 की बजाय 93 बकरे ही वापस मिले है। अब इसको लेकर चर्चा शुरू हो गयी है कि आखिर ये कैसे हुआ। ये बाबा का चमत्कार है या फिर चोर के अंदर का भय। फिलहाल इस सूचना पर गजनेर पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है, पुलिस भी बव गिनती करेगी। पुलिस द्वारा का जान पूछताछ में ही सच्चाई सामने आएगी ऐसे कैसे हो गया। ये बाबा का चमत्कार है या फिर चोर के अंदर का भय। फिलहाल इस सूचना पर गजनेर पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है, पुलिस भी बकरों की गिनती करेगी। पुलिस द्वारा की जाने वाली पूछताछ में ही सच्चाई सामने आएगी कि ये ऐसे कैसे हो गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.