शहर के इन इलाकों में कल रहेगी बिजली गुल

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर,फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान बुधवार 27 नवम्बर को प्रातः 06:00 बजे से 09:30 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सोनगिरी कुआं के पास, जगमाल कुआं, प्रतापमल कुआं, खातीयों का मौहल्ला, कसाई बाड़ी, पाडा चौक, मीट मार्केट आदि का क्षेत्र।

*प्रातः 07:00 बजे से 09:30 बजे तक*

म्यूजियम सर्किल, केवी 1. जयपुर रोड, 30 न. कोठी, सादुल गंज, डुगंर कॉलेज, एईन डी 2 आफिस, मेट्रो शो रूम के पास, विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स, चीफ आफिस, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 1 से 4, अंबेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाण्क्य नगर, पोलोटेक्निक कॉलेज, पटेल नगर, बंजरग अखाड़ा के पास, बीएसएफ जयपुर रोड, चर्च, सांगलपुरा, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 3 से 5 व 8, इन्कम टैक्स क्वार्टस, सांइस पार्क, गुरुद्वारा, शिवाजी पार्क, सिथेसिंस क्लासेज, इन्कम टैक्स कॉलोनी, कमला रेसीडेसी, बंसल क्लासेज, आर.एस.वी. स्कूल, विवेकानंद पार्क, दयानंद पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज, संगम पार्क, एयर फोर्स, ब्रज वाटिका आदि का क्षेत्र।

*प्रातः 07:30 बजे से 10:30 बजे तक*

रामदेव मदिंर, विवेक बाल निकेतन स्कूल, गायत्री मदिंर, गोकुल सर्किल, पुष्करणा स्टेडियम, ईदगाह बाडी अंदर-बाहर, गीता रामायण स्कूल, बेसिक कॉलेज, गेरू लाल विहार, मुन्दडा चौक, गोपी नाथ भवन, लखोटिया का चौक, रगुनार कुआं, साले की होली, पीएचईडी, हरलोई हनुमान मंदिर, हरिजन बस्ति, बेनीसर बारी, राजीव नगर, करमीसर रोड, बच्छासर रोड, करमीसर गांव, फूलनाथ स्कूल, चेतनानंद रोड, मुदंडा बगीचा, नत्थुसर टंकी, नत्थुसर गेट, जोशी टेंट हाउस, हर्षोलाई बड़ा गवाड़, काशनंदी, नथानियो की सराय, नथानियो का चौक, मोहता चौक, मरूनायक मन्दिर, वैदो का चौक, सब्जी मंडी आदि का क्षेत्र।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.