251 कन्या पूजन, चोकी व भंडारा धूमधाम से सम्पन्न

Spread the love

बीकानेर। श्री नव दुर्गा प्रेम मण्डल सेवा संस्था के तत्वावधान में 32वीं मंगलमयी यात्रा के उपलक्ष्य में शनिवार को खैरपूर भवन राजविलास कॉलोनी मे 251 कन्याओ का पूजन किया गया।मण्डल सचिव सतीश मुटरेजा ने बताया कि सर्व प्रथम मण्डल अध्य्क्ष कुलदीप तुलसेजा के सानिध्य में सभी यात्रियों ने कन्याओं के पांव धोकर तिलक लगाकर पूजन किया तत्पश्चात सभी कन्याओं को भोजन करवा कर आशिर्वाद प्राप्त किया।
मंडल व्यवस्थापक राम किशन बजाज के अनुसार सर्व प्रथम पण्डित वेदप्रकाश शर्मा ने वेदिकमंत्रोचार से यजमान मनोहर राज छाबड़ा व सतीश मुटरेजा,अरविंद खत्री, विजय छाबड़ा, दुर्गेश मोहित रमेश गाबा,आदि ने ज्योत प्रज्जवलित की।मण्डल के सयुंक्त सचिव सुनील मिड्ढा ने बताया कि कार्यक्रम में नवीन अर्पित अरोड़ा,विजय भक्ता, मोहिता सोनी करण कोमल कुशवाह,लीलाधर,मोक्षा तुलसेजा,दुर्गेश मोहित गाबा ने महामाई का गुणगान किया।जिसमें सभी भक्तजनों को नाचने झूमने को मजबूर कर दिया।कार्यक्रम में भजन” ये चमक ये दमक,मेला मैया दा,रंग बरसे दरबार मैयाजी तेरे फूल बरसे भजन,,में पूरे पंडाल में पुष्प वर्षा की गई,कार्यक्रम में आर्गन पर राजा एवं मनोज छाबड़ा ने ऑक्टोपैड पर चुनूं,
ढोलक पर लियाकत अली
ने संगत की
कार्यक्रम मैं भाजपा नेता महावीर रांका ,वेश्णोधाम के अध्यक्ष सुरेश खिवानी,राकेश बजाज,चुन्नी लाल छाबड़ा पंजाबी महासभा के अध्यक्ष मनोज हंस,केशव रहेजा, लीला किशन चावला,कृष्ण कुमार मेहता,विनोद गोयल अनिल छाबड़ा,परमेश्वर लाल जुलाह, जलेश हुनर भूपेश छाबड़ा, जितेंद्र,दीपांशु विकास महेंद्र सुगंध,अमित झांब रॉकी रवि दिन दयाल धन राज मदान आदि ने भंडारे में अटूट सेवाएं प्रदान की
कार्यक्रम के अंत में कुलदीप तुलसेजा, मनोहर लाल छाबड़ा अरविंद खत्री एवं महावीर रांका आदि ने सभी कन्याओं को उपहार एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया आए हुए भक्तजनो एवं सभी आगन्तुको ने लंगर में महा प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम का संचालन सतीश मुटरेजा ने किया।
✍️सतीश मुटरेजा ( सचिव)

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.