


बीकानेर। करंट की चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोलायत के हदां थाना क्षेत्र की है। जहां पर करंट की चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार घटना सियाणा गांव की है। जहां बिजली का तार टूट कर नीचे गिर गया। जिससे बाड़ में आग लग गई। युवक इस आग को बुझा रहा था, इस दरम्यान वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव लेने से इंकार कर दिया है।