


बीकानेर। बीकानेर जिले के महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में जिंदा बम मिलने का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। यह बम कंवरसेन लिफ्ट नहर के निकले एक मोघे के पास पाया गया। बम को सबसे पहले एक किसान ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सील कर दिया। विशेषज्ञों की टीम को बुलाकर बम की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है ताकि कोई अनहोनी न हो।