अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का भव्य आगाज, 2025 फीट लंबी पगड़ी बांधकर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

Spread the love

बीकानेर। आज से बीकानेर में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आगाज हो गया है। नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के प्रांगण से इस बार ऊंट उत्सव का आगाज हुआ है। जहां पर अलसुबह से ही देशी और विदेश पर्यटको का आने शुरू हो गए थे। जिसके बाद विभिन्न कार्यक्रम हुए। जिनमें वाद्य यंत्र भी शामिल था। वहीं बीकानेर के लोक कलाकार पवन व्यास ने कुछ ही मिनटों में दो हजार पच्चीस फीट लंबी पगड़ी बांधकर वल्ड रिकॉर्ड बनाया। हेरिटेज वॉक के दौरान बीकानेर शहर के भीतरी क्षेत्र में लोक वाद्यों की गूंज रही। यहां नगाड़ा, मश्क, चंग और बांसुरी वादन एवं भजन गायन की प्रस्तुतियां दी गई वहीं देशी और विदेशी सैलानी मथेरण, बंधेज, पोट्री, सुनहरी कलम और साफा बांधने की कला से और सजे-धजे ऊंट भी साथ रहे। भाडाह जैन मंदिर के पास हरियाणवी राम प्रस्तुति दी गई। हैरिटेज वॉक का काफिला यहां से चूड़ी बाजार की ओर बढ़ा तो वहां लाख की चूड़ी बनाने की कला को दर्शाया जाएगा। वहीं सुबह से ही अलग-अलग वेशभूषा में सजे रौबीले भी आकर्षण का केन्द्र रहे। हर कोई रौबीलों के साथ अपनी एक फोटो को लेकर लालायित दिखा। मोहता चौक में ही बीकानेर की प्रसिद्ध रबड़ी लाइव बनाई गई, जिसका स्वाद भी लोगों ने चखा। यहीं लोक कलाकारों की ओर से गणगौर के गीतों की प्रस्तुति दी गई। कठपुतली के खेल के माध्यम से विभिन्न संदेश दिए गए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.