‘भीखाराम चांदमल’ को मिला ‘बेस्ट ब्राडिंग अवार्ड’

Spread the love

ग्रेटर नोएडा/बीकानेर। ग्रेटर नोएडा के इण्डिया एक्सपोजिशन मार्ट में कौसिंल ऑफ इण्डिया की ओर से आयोजित इंड्स फूड फेस्टिवल 2025 के भव्य आयोजन में ‘भीखाराम चांदमल’ ग्रुप को नेशलन स्तर का बेस्ट ब्राडिंग अवार्ड मिला है। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान के मुख्य आतिथ्य एवं योग गुरू बाबा रामदेव के विशिष्ठ आतिथ्यि में आयोजित कार्यक्रम में भीखाराम चांदमल ग्रुप के एमडी नवरतन अग्रवाल को यह अवार्ड केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भेंट किया। इस अवसर पर भीखाराम चांदमल ग्रुप के एमडी नवरतन अग्रवाल, हरिराम अग्रवाल और डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, किशोर अग्रवाल व आनंद अग्रवाल ने अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्रुप प्रबंधक आनंद जोशी, भवन दवे, दिग्गज श्रीमाली, राहुल मक्कड़ तथा मैनेजर पीआर ज्ञान गोस्वामी भी उपस्थित रहे। इंडी डिजाइन, पूना टीम सुधीर शर्मा, तरूण ठक्कर, नीलेश कांबले, सौरभ गौड़ व सचिन मुले भी उपस्थित थे। यह जानकारी देते हुए बीसी ग्रुप के निर्यात प्रमुख सुमित हर्ष ने यह इंडस फूड फेस्टिवल पूरी तरह से एक्सपोर्ट से संबंधित है। इसमें भीखाराम चांदमल ग्रुप प्लेटनियम प्रायोजक के तौर पर सहभागी रहा है। फेस्टिवल में विदेश से आये करीब 1200 एक्जीक्यूटर्स है और 3500 बायर्स के साथ भारत से भी इंटीट्यूशनल, मॉडन ट्रेड व क्वीक कॉमर्स से भी बायर्स शामिल हुए हैं। आयोजन स्थल के आठ हॉलों में लगे फूड फेस्टिवल में भीखाराम चांदमल ग्रुप ने आकर्षक अंदाज में स्टॉल लगाई गई,जिसमें बीसी के नमकीन व मिठाई के एक्सपोर्ट के उत्पाद भी प्रदर्शन के लिए रखे है, जो बायर्स के लिए आकर्षण बनी हुई थी। स्टॉल संचालन मेें दिग्गज श्रीमाली, विनोद वाधवा, हर्षवर्धन गुप्ता ने अहम भागीदारी निभाई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.