बीकानेर पंजाबी समाज समिति के बेनर का विमोचन

Spread the love

बीकानेर। पंजाबी समाज समिति के बेनर का विमोचन बीकानेर में किया गया। राजकुमार भाटिया ने बताया कि पोस्टर का विमोचन समिति के सांस्कृतिक मंत्री नयन कालरा ऋतु कालरा ,उपाध्यक्ष अशोक आहूजा, सागर आहूजा एवं राजकुमार भाटिया द्वारा किया गया। भाटिया ने बताया 30 वां पंजाबी युवक – युवतियों का परिचय सम्मेलन दिनांक 23 फरवरी 2025 रविवार को लाला लाजपत राय भवन, शोपिंग सेंटर कोटा में आयोजित होगा। जिसके लिए बीकानेर में रजिस्ट्रेशन पवनपुरी , सेक्टर – 4 नेहरू बाल उद्यान के पास भाटिया विला में किये जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए एक पोस्टकार्ड साइज फोटो साथ में अवश्य लावे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.