दिनदहाड़े युवती के अपहरण का सनसनीखेज मामला, जांच में कई सवाल

Spread the love

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के मोमासर बास में एक युवती के दिनदहाड़े अपहरण का मामला सामने आया है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवती जान्हवी मोदी, जो सोशल मीडिया पर “मुकेश की कॉमेडी” नाम से रील्स बनाती थी, के परिजनों ने बीकानेर निवासी तरुण सिकलीगर के खिलाफ अपहरण की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है।पीड़िता की मां पुष्पा मोदी ने पुलिस को बताया कि जब वह मंगलवार शाम अपनी बेटी के साथ बाजार से घर लौट रही थीं, तभी दो युवक आए, उन्होंने उसे धक्का दिया और जान्हवी को बेहोश कर गाड़ी में डालकर ले गए। बताया जा रहा है कि यह संदिग्ध कार पीड़िता के घर के आगे सुबह से ही खड़ी थी और इस कार ने क ई बार अपनी जगह बदली।पुलिस को युवती का मोबाइल घर पर ही मिला, जिसमें व्हाट्सएप और अन्य ऐप्स अनइंस्टॉल किए गए थे। परिजनों ने बताया कि करीब चार महीनों से उन्होंने युवती से फोन भी ले रखा था।जिस संदिग्ध गाड़ी की जानकारी दी गई, वह जयपुर रोड स्थित एक टोल नाके से गुजरती दिखी है।घटना के छह घंटे बाद नामजद युवक पर मामला दर्ज किया गया, जबकि परिजनों ने पहले बीकानेर में उसके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की थी।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन कई सवाल अब भी अनसुलझे हैं। क्या यह मामला वास्तव में अपहरण का है, या इसके पीछे कोई और कहानी छिपी है? फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को कंगाल रही है। पुलिस अपहरण की इस वारदात की हर एंगल से जांच कर रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.