


बीकानेर। शहर में आज दोपहर 12:58 बजे भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता मापी गई और इसका केंद्र बीकानेर से कुछ दूरी पर था। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि अभी तक कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। प्रशासन ने लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह झटका हल्का था लेकिन सतर्कता बरतना जरूरी है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप धरती की सतह से 8 किमी नीचे केंद्रित था।