बीकानेर में सड़क हादसा, एक बच्चे की मौत, दो लोग गंभीर घायल

Spread the love

बीकानेर। जिले के जामसर थाना क्षेत्र में एक और सड़क हादसा हुआ है। जहां बाइक और ब्रेजा कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें निजी वाहन के जरिए अस्पताल भिजवाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि बाइक चकनाचूर हो गई। वहीं ब्रेजा कार का आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इक_ा हो गए, जिन्होंने एक निजी वाहन के जरिए घायलों को अस्पताल भिजवाया। ट्रोमा सेंटर सीएमओ डॉ. कपिल के अनुसार सड़क हादसे में एक बच्चे सहित तीन लोग घायल होकर पहुंचे, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं घायल दोनों व्यक्तियों का ईलाज चल रहा है। शोभासर सरपंच प्रतिनिधि मीरचंद बाजीगर ने बताया कि यह हादसा बद्रासर से पहले बीकानेर की तरफ निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के आसपास हुआ। जहां ब्रेजा कार व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक बच्चे सहित तीन लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने निजी वाहन के जरिए अस्पताल भिजवाया गया। उन्होंने बताया कि बीतीरात को भी एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। इस तरह इस रोड पर आये दिन सड़क हादसे हो रहे है, जिससे लोग अकाल मृत्यु के शिकार हो रहे है। उन्होंने बताया कि शोभासर से लेकर नूरसर फांटे तक सड़क की हालत खराब है, पूरी सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण लेर बनी हुई है, जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। साथ ही स्पीड ब्रेकर भी बहुत छोटे-छोटे बने हुए है, जिसके कारण वाहन तेज गति से निकलते है और यह तेज गति हादसे का कारण बनती है। स्पीड ब्रेकर व सड़क पर बनी लेर को सही करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। जिसकी सूचना पर जामसर पुलिस मौके पर पहुंची ओर ग्रामीणों से समझाईश कर जाम खुलवाया गया। इस दौरान बदरासर सरपंच प्रतिनिधि, बजरंग बेनीवाल, भवानी सिंह, कानीराम तरड़, शिवराज मुंड सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। जिन्होंने पुलिस व टोल कर्मियों से बातचीत की।

समाजसेवी विकास राजपुरोहित ने बताया कि यह सड़क डबल है, लेकिन बीच में डिवाईडर नहीं है, जिसके कारण वाहन एक-दूसरे को ओवरटेक करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। वहीं, शोभासर से लेकर नूरसर फांटे तक सड़क पर कई सारी लेयर बनी हुई है, जो वाहनों को अनियंत्रित कर रही है। हादसे का बड़ा कारण सड़क पर बनी लेयर है, जिसके कारण वाहन तेज गति में अनियंत्रित होकर एक-दूसरे से भिड़ जाते है, इन हादसों में लोग अकाल मृत्यु के शिकार हो रहे है। राजपुरोहित ने बताया कि ग्रामीणों की मांग है कि सड़क पर डिवाईडर बनाया जाए तथा सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण बनी लेयर को खत्म कर लोगों के जीवन को सुरक्षित किया जाए। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि आगे इस प्रकार का कोई हादसा नहीं हो।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.