होली पर्व पर काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

Spread the love

बीकानेर। रेलवे द्वारा होली पर्व पर यात्रियो की सुविधा हेतु काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 07717, काचीगुडा-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.03.25 को (01 ट्रिप) काचीगुडा से गुरूवार को 17.30 बजे रवाना होकर शनिवार को 14.05 बजे हिसार पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07718, हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.03.25 को (01 ट्रिप) हिसार से रविवार को 23.15 बजे रवाना होकर मंगलवार को 21.30 बजे काचीगुडा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मलकाजगिरी, मडचेल, कामारेड्डी, निज़ामाबाद, बसर, धर्माबाद, मुदखेड, नांदेड, पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेहगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ, झुंझुनूं, चिडावा, लोहारू व सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 01 थर्ड एसी, 20 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 24 डिब्बे होगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.