“ब्रह्म कि प्राप्ति, भ्रम कि समाप्ति”

Spread the love

बीकानेर। सन्त निरंकारी मिशन की बीकानेर ब्रांच की और से जयपुर रोड स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में आध्यामिक सत्संग का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता दिल्ली से आए मिशन के केंद्रीय प्रचारक महात्मा और मिशन कि पत्रिका एक नजर के मुख्य संपादक श्रीराम प्रजापति जी ने की। आपजी ने अपने संबोधन में फरमाया की मनुष्य को सत्य के साथ जुड़ना है और जुड़े रहना है।प्रभु प्राप्ति के पश्चात ही जीवन में आनंद की अनुभूति होती है फिर किसी के प्रति घृणा का भाव नहीं रहता,सभी अपने ही नजर आते है।
बीकानेर जोन के जोनल इंचार्ज बहन डा संध्या सक्सेना ने बताया कि ईश्वर को जानकर परमात्मा की भक्ति करने से ही मनुष्य जीवन सार्थक हो सकता है,यही प्रेरणा हमारे ऋषि मुनि एवं विद्वान निरंतर समाज को देते आए हैं।सत्संग के दौरान गीतकार बीना ,ममता,अनु,संगीता आदि ने भजन और बाल सन्त चिन्मय विश्वास,बार्बी एवं गुंजन ने भक्तिरस से भरपूर गीतों की प्रस्तुति दी। वहीं डॉ इंदु, ओम मल्होत्रा,विनीत ने कविता का वाचन किया।
विश्वजीत ,सुनील छाबड़ा,विमला माहला आदि ने विचारों के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की।
मंच का संचालन अरुण सक्सेना ने किया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.