


बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा नाबालिग लड़की को भगाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मोहल्ला व्यापारियान निवासी मोहम्मद दीन ने मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि उसकी भतीजी कल दोपहर को घर से बिना बताये निकल गई जो अभी नहीं लौटी है। इस सम्बन्ध में परिवादी ने चौखंूटी फाटक निवासी सनवर हुसैन पर नाबालिग भतीजी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का शक जाहिर किया है। इस पुलिस कोटगेट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।