


बीकानेर। शहर में चाइनीज़ मांझे का खतरा लगातार बना हुआ है। जानकारी के अनुसार रानीसर बास निवासी एवं पीएचसी सुरणाना में कार्यरत लैब असिस्टेंट इंसाफ़ अली गंभीर रूप से घायल हो गए। बीती शाम वह मांझे की चपेट में आ गए, जिससे उनके चेहरे पर गहरी चोटें आईं। स्थानीय राहगीरों ने उन्हें तुरंत ट्रॉमा सेंटर, पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया।