बीकानेर में दो दिन पहले हुई डेढ़ करोड़ रुपए लूट की वारदात का हुआ खुलासा

Spread the love

बीकानेर । बीछवाल थाना इलाके में अनाज व्यापारी के कर्मचारियों से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लूट की वारदात का सूत्रधार व्यापारी का दोस्त चांद सिंह निकला। चांद सिंह आरएसी के हेड कांस्टेबल का बेटा बताया जा रहा है। उसने साथियों के साथ मिल कर साजिश रची। खुद भी वारदात में शामिल रहा। सीओ सदर विशाल जांगिड़ ने बताया कि पीडि़त व्यापारी रामावतार व उसके कर्मचारी संपतलाल सारस्वत ने चांदसिंह एवं उसके दो साथियों पर आरोप लगाया है। चूरू निवासी आरोपी चांद सिंह व्यापारी रामावतार का दोस्त है। उसने अपने दो साथियों को कार में बीकानेर बुलाया था। यहां कार की नंबर प्लेट बदली और वारदात को अंजाम दिया।

सीओ सदर जांगिड़ ने बताया कि जांच में पता चला कि व्यापारी रामावतार एवं आरोपी चांदसिंह के बीच अक्सर बातचीत होती थी। एक दिन पहले भी दोनों में बातचीत हुई थी। पुलिस दोनों के संबंधों और लेन-देन की भी पड़ताल कर रही है।

बीछवाल थाना इलाके में बुधवार शाम करीब सवा चार बजे अनाज व्यापारी रामावतार सारस्वत के यहां काम करने वाला मुकेश सारस्वत व संपत सारस्वत स्कूटी पर एक करोड़ 43 लाख रुपए लेकर घर जा रहे थे। इन्द्रा कॉलोनी में भैरुंजी मंदिर के पास बदमाश कार में आए। स्कूटी के आगे कार को खड़ा कर रुकवाया और रुपयों का बैग छीन कर ले गए।

एसआईटी गठित
एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि आरोपी चूरू के घंटोल हाल पता बीकानेर निवासी चांद सिंह के दोनों साथियों की पहचान कर ली गई है। इनमें से एक घंटोल निवासी अंशुल उर्फ मोंटी व दूसरा चूरू का जसरासर निवासी अभिषेक है। आरोपी बेहद शातिर हैं। मोबाइल का उपयोग नहीं कर रहे हैं। वारदात कर वे श्रीगंगानगर भाग गए। गुप्तचरों से आरोपियों की लोकेशन मिली है। एक एसआईटी धरपकड़ के लिए गठित की गई है।

कार मांग कर लाए थे
आरोपी चांदसिंह का दोस्त अंशुल उर्फ मोंटी कार मांग कर लाया था। आरोपी किसी पारिवारिक कार्यक्रम में जाने का कह कर कार चूरू के घंटोल निवासी सवाई सिंह से लाए थे। चूरू से निकलते ही कार की नंबर प्लेट बदल दी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.