


बीकानेर। शहर के अंदरूनी क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शहर के भुजिया बाजार डिस्पेन्सरी में आज जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों द्वारा पंजीयन करवा कर जांच एवं स्क्रीनिंग कराई गई। डॉ राहुल हर्ष ने बताया शहर के अंदरूनी क्षेत्र कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ते देख जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आज भुजिया बाजार डिस्पेन्सरी शिविर के दौरान समाचार लिखे जाने तक 160 लोगों द्वारा पंजीयन करवाकर जांच एवं स्क्रीनिंग की गई।