शहर के इस होटल में अचानक पहुंची पुलिस, चल रहा था सेक्स रैकेट

Spread the love

उदयपुर। उदयपुर के सवीना थाना पुलिस ने देह व्यापार का खुलासा करते हुए 7 युवक और 5 युवतियों सहित 12 को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने होटल में चल रहे अवैध काम का भंडाफोड़ा। थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि सेक्टर-13 स्थित होटल में चल रहे अवैध देह व्यापार में संलिप्त युवक-युवतियों के खिलाफ डिकॉय ऑपरेशन करते हुए कार्रवाई की। इसमें 7 युवक, दिल्ली, रायपुर झारखण्ड व नेपाल से आई 5 युवतियों को गिरफ्तार किया।
मामले में आरोपी गांव पादरड़ा श्यामपुरा झाड़ोल-सराड़ा निवासी मुकेश कुमार मीणा, बावलवाड़ा भाणदा के भावेश, सादवाड़ा थाणा कोतवाली डूंगरपुर निवासी राजेश कुमार साद, वार्ड-5, थाणा कोतवाली डूंगरपुर निवासी नाथूराम पटेल, रेबारियों का गुड़ा शिव कॉलोनी प्रतापनगर निवासी यशपाल वैष्णव, पटेलवाड़ा बोरी कोतवाली डूंगरपुर निवासी बापूलाल पटेल, थाणा डूंगरपुर निवासी जयेश भाटिया को गिरफ्तार किया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.