महिला की हत्या के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों का धरना, गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग

Spread the love

बीकानेर। जयनारायण व्यास कालोनी थाना इलाके के अशोक नगर इलाके में महिला की बदमाशों द्वारा हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि महिला की हत्या घर में घुसकर की गई मारपीट के कारण हुई है। इस घटना से आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए हैं।धरने पर बैठे लोगों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी, 50 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर सरकारी नौकरी देने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती, वे धरना खत्म नहीं करेंगे। पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से समझाइश की कोशिश की कर रहा है, लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक हम शव नहीं उठाएंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.