सादुल क्लब बीकानेर द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित

Spread the love

बीकानेर। सादुल क्लब बीकानेर में क्लब के सदस्यों एवं उनके परिवारजन के लिए एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें घुटने एवं अन्य जोड़ो, स्पोर्ट्स एंजरी, गठिया जैसी समस्त समस्याओं की निशुल्क जांच कर परामर्श हेतु एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
चिकित्सा शिविर के संयोजक एवं सादुल क्लब के सचिव एम पी सिंह सोइन, जॉली ने बताया कि इस शिविर में क्लब सदस्यों एवं उनके पारिवारिक जनों ने निशुल्क जांच करवा रकर विशेषज्ञों को अपनी बीमारी बताकर उनसे चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया। सादुल क्लब के अध्यक्ष हनुमान सिंह राठौड़ ने बताया की इस विशेष शिविर में डॉक्टर एस एस सोनी नी, रिप्लेसमेंट स्पेशलिस्ट एम सी एच, ऑर्थो यूके, एम एस ऑर्थो, रामावत फेलो न्यू यॉर्क यू एस ए , राजस्थान हॉस्पिटल जयपुर, एवं डॉ रोहित शर्मा एमपी टी इन ऑर्थो कंसलटेंट फिजियोथैरेपिस्ट बोन एंड जॉइंट रिहैबिलिटेशन सेंटर बीकानेर ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस शिविर में क्लब के पदाधिकारी राकेश आहूजा, डा संजीव कुक्कड़ ,गौरव शर्मा,राजेश मुंजाल , लोकेश शर्मा ,सुशील पारीक ,विजय जैन, अजय भटनागर ,राजेंद्र स्वामी ,संदीप सिंह राठौड़ ,इत्यादि ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर समाप्ति पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य कर्नल हेमसिंह शेखावत , पूर्व अध्यक्ष तेज अरोड़ा ,दिलीप सिंह राघव , के ई राव , सुभाष गुप्ता एवं क्लब सचिव एम पी सिंह सोइन जोली एवं सहदेव सिंह ने चिकित्सकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.