60 ठिकानों पर छापेमारी, महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी में करोड़ों की संपत्ति जब्त

Raids on 60 locations, property worth crores seized in Mahadev online betting
Spread the love

जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि उसने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में पिछले सप्ताह तलाशी में 573 करोड़ रुपए मूल्य की प्रतिभूतियां, बांड और डीमैट खाते जब्त किए हैं। इसमें 3.29 करोड़ रुपए नकदी भी शामिल है। ईडी के अनुसार जांच में पाया गया कि सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म और उससे जुड़े सिंडिकेट द्वारा ‘अपराध से अर्जित आय’ को देश से बाहर ले जाया गया और बाद में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआइ) के नाम पर भारतीय शेयर बाजारों में निवेश किया गया। ईडी ने इस मामले में जयपुर सहित रायपुर, अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई सहित 60 जगहों पर छापेमारी की थी। ईडी ने अब तक इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है और 74 आरोपियों के खिलाफ पांच आरोपपत्र दाखिल किए हैं। ईडी के अनुसार इस मामले में अपराध की अनुमानित आय लगभग 6000 करोड़ रुपए है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.