


बीकानेर। लॉकडाउन के चलते बिजली के बिलों को माफ करने की मांग को लेकर आज लेकर भाजपा पदाधिकारियों एवं गंगाशहर क्षेत्रवासियों ने गंगाशहर रोड स्थित बिजली विभाग कार्यालय में प्रदर्शन कर रोष जताया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के बजरंग सोखल के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मौके पर मौजूद भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते सभी व्यापार एवं कामकाज ठप है जिससे आमजन की आर्थिक परिस्थितियों पर खासा असर पड़ा है। ऐसे हालातों कामकाज तो दूर खाने के लिए भामाशाहों से मदद लेनी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर बीकेईएसएल कम्पनी की ओर से शहरवासियों पर बिजली के बिल भरने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी भी शहरवासी का बिजली बिल को लेकर कनेक्शन काटा गया तो भाजपा की ओर से सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी।