


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह हादसा बेनीसर और हेमासर के बीच हुआ, जिसमें अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। इस संबंध में सातलेरा निवासी ओमप्रकाश ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी के अनुसार, उसका साला भागीरथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था, तभी तेज गति और लापरवाही से आ रहे अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल भागीरथ को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।