


बीकानेर। कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक कांग्रेस सेवादल के नरसिंह दास व्यास ने कश्मीर के पहलगांव में आतंकी बर्बरता पूर्वक हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कठोर निर्णय लेवे इस बर्बरतापूर्ण कारवाई में जिन आतंकियों व उनको समर्थन व शरण देने वाले संगठन है। उनको नेस्तनाबूद कर कठोर कारवाही करे पाकिस्तान समर्थित आतंकारी संगठनों के स्थापित बंकर जो पी ओ के में बने हुए है।बउनको तत्काल ध्वस्त करने की कार्यवाही करे ताकि कश्मीर में आतंक वादियों के रास्ते बंद हो सके। देश के प्रधानमंत्री के साथ पूरा देश व तमाम राजनीतिक दल खड़ा हे पाकिस्तान को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाबी कार्रवाई करें। पारीक व व्यास ने घटना मारे गए लोगों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार जनों को न्याय देने की पुरजोर शब्दों में मांग की है। संवेदना बहुत मार्मिक है कैंडल जलाने व प्रदर्शनों से भी बड़ी संवेदना है। देश की एकता अखंडता व धर्म पूछ कर जघन्य कृत कर सामाजिक समरसता को खत्म करने वाले इस निर्ममता पूर्वक घटना के दोषियों के खिलाफ मोदी सरकार शीघ्र ही कठोर कारवाही करे।