


बीकानेर। बीकानेर में कोल्ड स्टोर में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र के करणी इंडस्ट्रीज एरिया में कोल्ड स्टोर में सुबह आग लग गई। धुंआ उठता देख लोगों ने तुरंत दमकल को सूचना दी। इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। फ़िलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।