


बीकानेर। अवैध डीजल पंप पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से संचालित पंप को सील किया है। मामला श्रीगंगानगर से जुड़ा है। जहां पर मुकलावा थाना क्षेत्र के गांव डाबला में एक अवैध रूप से संचालित डीजल पंप पर बड़ी कार्रवाई की। जिला रसद अधिकारी कविता सिहाग के नेतृत्व में छापेमारी कर भाग्यश्री इन डीजल पंप से 5288 लीटर डीजल जब्त किया गया। मौके पर मशीनें चालू अवस्था में मिलीं और बड़ी मात्रा में डीजल का अवैध भंडारण किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान पंप संचालक कोई भी वैध लाइसेंस, भूमि कन्वर्जन के दस्तावेज या वैधानिक अनुमति प्रस्तुत नहीं कर सका। डीजल के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं और पंप की मशीनों को सील कर दिया गया है। जब्त डीजल को सुरक्षित सरकारी कब्जे में ले लिया गया है।