


बीकानेर। करंट की चपेट में आ जाने से 16 वर्षीय बालक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के रोही लखासर से जुड़ी है। जहां पर 2 मई की शाम को भगवान ङ्क्षसह करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के पिता नरपत सिंह ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि 11 केवी का तार टूटा हुआ था। इसी दौरान उसका बेटा उसके संपर्क में आ गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।