बीकानेर शहर व नाल क्षेत्र में रेड अलर्ट, पुलिस ने की दुकाने बंद करने की अपील

Spread the love

बीकानेर। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव के बीच सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. इसी के चलते बीकानेर शहर व नाल क्षेत्र में फिर से रेड अलर्ट जारी किया गया है. जिला प्रशासन और पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों की ओर से बाजारों को दिन ढलने से पहले ही बंद करने की एडवायजरी जारी की है. ब्लैक आउट के साथ-साथ अब दिन में भी सायरन बजाकर अलर्ट जारी किया जा रहा है. जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बीकानेरवासियों से अपील की है कि अगर दिन में चेतावनी मिले तो आपको सुरक्षित जगह पर रहना है. सायरन बजते ही सही, ठोस जगह पर शरण लें और खुले स्थान पर जाने से बचें. घर में ही रहें और सुरक्षा गाइडलाइन का हर हाल में पालन करें. जिला प्रशासन की ओर से बाजार केवल रात्रि में बंद करने को कहा गया है. ऐसे में दिन में व्यापारिक संस्थान स्वैच्छिक रुप से बंद कर सकतें हैं. जिला कलेक्टर ने अपील की है कि आमजन, अनावश्यक रुप से खरीददारी हेतु बाजार में नहीं जावें. भीड़भाड़ से बचें.

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.