दिल्ली से अमृतसर के लिए निकली फ्लाइट का अचानक रूट किया डाइवर्ट, दिल्ली वापस लौटी, देखें वीडियो

Spread the love

नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर में सोमवार रात 9 बजे अचानक ब्लैकआउट होने के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट से अमृतसर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6E 2045) को बीच रास्ते से ही डायवर्ट कर वापस आईजीआई एयरपोर्ट लाया गया।
यह फ्लाइट रात 8:26 बजे दिल्ली से उड़ी थी और इसे रात 9:10 बजे अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे रात करीब 9:15 बजे वापस दिल्ली में उतारा गया।
अमृतसर में अचानक लोगों से लाइटें बंद का आग्रह
जानकारी के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन गतिविधियों के चलते पंजाब के अमृतसर, होशियारपुर और जालंधर जैसे जिलों में ब्लैकआउट कर दिया गया। अमृतसर में रात 8:51 बजे अचानक लोगों से लाइटें बंद करने, खिड़कियों से दूर रहने और शांत रहने को कहा गया। इसके बाद जालंधर में बिजली बंद कर दी गई। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, इंडिगो की दिल्ली-अमृतसर फ्लाइट अमृतसर के करीब पहुंचकर अचानक यू-टर्न लेकर दिल्ली लौट गई। इस फ्लाइट में बहुत कम यात्री दिखाई दे रहे हैं।
यात्रियों को दी गई जानकारी
क्रू मेंबर ने फ्लाइट में मौजूद यात्रियों को इसकी जानकारी दी और फ्लाइट को वापस दिल्ली डायवर्ट कर दिया। हालांकि, जब इस बारे में डायल प्रबंधन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोई फ्लाइट डायवर्ट नहीं की गई थी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.