


बीकानेर। नाबालिग की शादी करवा देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गजनेर पुलिस थाने में 18 वर्षीय बालिका ने अपने ताऊ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 5 मई 2025 की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि उसके बड़े पिताजी ने उसके नाबालिग होने के बावजूद भी शादी करवा दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।