


बीकानेर। बीकानेर की एक कंपनी में काम की लालसा को लेकर आज सुबह पहुंचे सैकड़ों युवक युवतियों ने कंपनी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हमें आज सुबह इस कंपनी में कामकाज को लेकर साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था लेकिन वहां पहुंचे तो बीकानेरवासियों को नौकरी नहीं देने की बात को लेकर रवाना कर दिया गया। ऐसे में नौकरी की लालसा में पहुंचे युवतियों ने कंपनी के विरोध में नारेबाजी कर रोष जताया।