फेडरेशन कप 2025 रोलर डर्बी प्रतियोगिता का बीकानेर में भव्य समापन, राजस्थान और उत्तर प्रदेश ने जीते स्वर्ण पदक

Spread the love

बीकानेर, 1 जुलाई 2025 — रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में तथा राजस्थान स्केट एसोसिएशन की मेज़बानी में आयोजित फेडरेशन कप 2025 रोलर डर्बी प्रतियोगिता का आज वसंत कुंज स्केटिंग रिंग, गंगाशहर, बीकानेर में भव्य समापन हुआ। फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों के कौशल और जोश ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

फाइनल मुकाबलों के परिणाम:

🔷 बॉयज़ कैटेगरी:
राजस्थान की बॉयज़ टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश को एकतरफा मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

🔷 गर्ल्स कैटेगरी:
उत्तर प्रदेश की गर्ल्स टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को हराते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया।

अंतिम परिणाम:

📌 गर्ल्स वर्ग:
🥇 स्वर्ण — उत्तर प्रदेश
🥈 रजत — राजस्थान
🥉 कांस्य — तमिलनाडु
🏅 चौथा स्थान — आंध्र प्रदेश

📌 बॉयज़ वर्ग:
🥇 स्वर्ण — राजस्थान
🥈 रजत — उत्तर प्रदेश
🥉 कांस्य — तमिलनाडु
🏅 चौथा स्थान — चंडीगढ़

सम्मान समारोह में प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति:

  • बाबूलाल, प्रबंध निदेशक, उरमूल डेयरी, बीकानेर (मुख्य अतिथि)
  • अनिल जोशी, मुख्य प्रशिक्षक, भारतीय तीरंदाजी टीम
  • श्रवण भांभू, जिला खेलकूद अधिकारी, बीकानेर
  • सुरेंद्र सिंह राठौड़, संयुक्त सचिव, राजस्थान स्केट एसोसिएशन
  • कृष्ण लाल चौधरी, सदस्य, चौधरी कॉलोनी समिति

आयोजन की सफलता में योगदान देने वाले प्रमुख नाम:

  • योगेंद्र खत्री, सचिव, राजस्थान स्केट एसोसिएशन
  • संदीप भटनागर, चेयरमैन, रोलर डर्बी समिति
  • राजीव शर्मा, मुख्य रेफरी
  • रविंद्र हर्ष, वरिष्ठ उद्घोषक (कार्यक्रम संचालन)

इस सफल आयोजन ने बीकानेर को राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर खेलों की राजधानी के रूप में स्थापित किया है। आयोजकों, खिलाड़ियों और दर्शकों ने मिलकर प्रतियोगिता को यादगार बना दिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.